Friday, 31 August 2018

गुल्लक

गुल्लक


काफी समय से सोच रहा था कि ब्लॉग लिखूँ पर समझ नहीं पा रहा था शुरुआत कैसे करूँ | फिर सोचा, जैसे एक बच्चा जन्म लेता है तो सबसे पहले उसका नामकरण होता है, उसी तरह ब्लॉग का भी नामकरण होना चाहिए| मैंने बिना कोई शुभ मुहरत देखे, किसी पंडित से राय लिए, अपने ब्लॉग का नाम “गुल्लक” रख दिया |
            आपको थोड़ा आश्चर्य हो सकता है कि ब्लॉग का नाम “गुल्लक” ही क्यूँ रखा गया | पर यकीन मानिए गुल्लक और मुझ में काफी समानताएँ हैं, “गुल्लक” का जन्म भी मेरे साथ ही, दिल्ली शहर में बसे एक छोटे से गाँव कटवारिया सराय के समीप एक सरकारी अस्पताल में हुआ | हम दोनों बचपन से लेकर अभी तक हर सांस साथ में लेते आए हैं | मेरी माँ कि गोद में, मैं और गुल्लक साथ में खेले हैं | पापा के कंधों पर बैठकर आकाश को छूने कि कोशिश उसने भी की है | मेरी बड़ी बहन के खिलौनों को तोड़ने में उसका भी हाथ रहा है | शुरू के पाँच सालों में जब-जब मैंने जन्मदिन का केक काटा तो उसमे मेरी फूँक के साथ उसकी फूँक भी शामिल थी| दौड़ते- भागते खेलते हुए जब भी मेरे घुटने छिले तो दर्द उसे भी उतना ही हुआ है |

            उसका कोई सरनेम नहीं है, वो किसी एक समुदाय से जुड़कर और बाकी सभी से दूर होकर नहीं जीना चाहता | मैंने उसकी यह आज़ादी छीनने की चेष्टा भी नहीं की | शायद यह पहली असमानता हैं हम दोनों में | मैं बहते हुए समय के साथ इतना आगे निकल गया हूँ की कई बार अतीत के पन्नों पर लिखी बाते थोड़ी धूमिल दिखती हैं पर “गुल्लक” कुछ नहीं भूलता उसने बचपन से लेकर अभी तक बिताए हर लम्हों के सिक्के बनाकर खुद मे छुपा लिये है | कई बार डर लगता है कि किसी दिन गुल्लक भर गया तो मेरा क्या होगा, उसमे से कोई भी सिक्का ऐसा नहीं है जिससे मैं निकाल सकूँ| अभी भी ये ब्लॉग लिखते समय “गुल्लक “ मेरे बगल में सोफ़े पर बैठा मुस्कुरा रहा है और कह रहा है- तुम ज़्यादा सोच रहे हो, चलो अब किस्से सुनाते हैं.. | आशा है आप सभी को गुल्लक” से मिलकर बहुत मज़ा आएगा |